Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

बदला फिल्म रिव्यू: सस्पेंस, थ्रिलर और 'बदला'

सु जॉय घोष की फिल्म बदला सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म मुख्यतः दो किरदारों नैना सेठी (तापसी पन्नू) और बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) के इर्दगिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी यूं कि नैना सेठी एक बच्चे की मां है, हालांकि वह अर्जुन नाम के एक शादीशुदा शख्स के साथ उसके विवाहेतर संबंध भी हैं। दोनों एक दूसरे के परिवार वालों से छिपकर विदेश में जाते हैं और पेरिस शहर में मिलते हैं। वे दोनों कार से कहीं जाते हैं। रास्ते में अर्जुन के कहने पर नैना गाड़ी को दूसरे रास्ते पर चलाने लगती है। इसी दौरान नैना की गाड़ी सनी नाम के एक लड़के की गाड़ी से टकरा जाती है और उसकी मौत हो जाती है। फिर दोनों अपनी कार से बाहर निकलते हैं और सनी को कार से निकाल कर उसकी मौत का सबूत मिटाते हैं। ऐसा करने से पहले पहले नैना पुलिस को कॉल  करने लगती है, लेकिन अर्जुन उसको ऐसा नहीं करने देता। फिर नैना वह सब करने लगती है, जैसा वह कहने लगता है। बदले की कहानी फिर यहां से नया मोड़ लेती है। सनी की मौत को लेकर कोई दोनों को ब्लैकमेल करता है और रुपयों की मांग करता है। फिर दोनों ब्लैकमेलर को रुपए देने के लिए एक होटल में प...

आध्यात्मिक आदर्श के मूर्तिमान देवता भगवान शिव

भारतीय संस्कृति में देवताओं की विचित्र कल्पनायें की गई हैं। उनकी मुखाकृति, वेष-विन्यास रहन-सहन, वाहन आदि के ऐसे विचित्र कथानक जोड़कर तैयार किये गये हैं कि उन्हें पढ़कर यह अनुमान करना भी कठिन हो जाता है कि वस्तुतः कोई ऐसे देवी देवता हैं भी अथवा नहीं? चार मुख के ब्रह्माजी, पंचमुख महादेव, षट्मुख कार्तिकेय, हाथी की सूंड़ वाले श्री गणेशजी, पूंछ वाले हनुमानजी—यह सब विचित्र-सी कल्पनायें हैं, जिन पर मनुष्य की सीधी पहुंच नहीं हो पाती उसे या तो श्रद्धावश देवताओं को सिर झुकाकर चुप रह जाना पड़ता है या फिर तर्कबुद्धि से ऐसी विचित्रताओं का खण्डन कर यही मान लेना पड़ता है कि ऐसे देवताओं का वस्तुतः कहीं कोई अस्तित्व नहीं है। पौराणिक देवी-देवताओं के वर्णन मिलते हैं उन पर गम्भीरतापूर्वक विचार करें तो पता चलता है कि इन विचित्रताओं के पीछे बड़ा समुन्नत आध्यात्मिक रहस्य छिपा हुआ है। मानव-जीवन के किन्हीं उच्च आदर्शों और स्थितियों का इस तरह बड़ा ही कलापूर्ण दिग्दर्शन किया है, जिसका अवगाहन करने मात्र से मनुष्य दुस्तर साधनाओं का फल प्राप्त कर मनुष्य जीवन को सार्थक बना सकता है। इस प्रकार के आदर्श ...