सु जॉय घोष की फिल्म बदला सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म मुख्यतः दो किरदारों नैना सेठी (तापसी पन्नू) और बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) के इर्दगिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी यूं कि नैना सेठी एक बच्चे की मां है, हालांकि वह अर्जुन नाम के एक शादीशुदा शख्स के साथ उसके विवाहेतर संबंध भी हैं। दोनों एक दूसरे के परिवार वालों से छिपकर विदेश में जाते हैं और पेरिस शहर में मिलते हैं। वे दोनों कार से कहीं जाते हैं। रास्ते में अर्जुन के कहने पर नैना गाड़ी को दूसरे रास्ते पर चलाने लगती है। इसी दौरान नैना की गाड़ी सनी नाम के एक लड़के की गाड़ी से टकरा जाती है और उसकी मौत हो जाती है। फिर दोनों अपनी कार से बाहर निकलते हैं और सनी को कार से निकाल कर उसकी मौत का सबूत मिटाते हैं। ऐसा करने से पहले पहले नैना पुलिस को कॉल करने लगती है, लेकिन अर्जुन उसको ऐसा नहीं करने देता। फिर नैना वह सब करने लगती है, जैसा वह कहने लगता है। बदले की कहानी फिर यहां से नया मोड़ लेती है। सनी की मौत को लेकर कोई दोनों को ब्लैकमेल करता है और रुपयों की मांग करता है। फिर दोनों ब्लैकमेलर को रुपए देने के लिए एक होटल में प...
'Stay Curious, Stay Informed' With This E-Magazine