राजनीतिक फिल्म: ‘किस्सा कुर्सी का’ ने हिला दी थी इंदिरा सरकार, फिल्म के प्रिंट गुड़गांव में जलाए गए, संजय गांधी को जाना पड़ा था तिहाड़ जेल * वर्ष 1974 में बनी अमृत नाहटा की फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई, 1977 के चुनाव में बनी थी मुद्दा * फिल्म बनाने वाले नाहटा दो बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी से सांसद रहे *किस्सा कुर्सी का’ फिल्म में राजनीतिक पार्टी का चुनाव चिह्न ‘जनता की कार’ था उस वक्त मारुति कार संजय गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे जनता की कार बताया गया था पहले मैं फिल्में कम ही देखता था। लेकिन, अब थोड़ी बहुत देखने लगा हूं। इसलिए पुरानी फिल्मों से ही शुरुआत करनी चाहिए। किसी ने बताया कि 'किस्सा कुर्सी' फ़िल्म देखो। फिर क्या था... मैंने लैपटॉप खोला और फ़िल्म देख डाली। आपको बताऊं 'किस्सा कुर्सी' पॉलटिक्स पर बनी फिल्म भारतीय सिने इतिहास की सबसे विवादास्पद फिल्म मानी जाती है। तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार हिलाने से लेकर इमरजेंसी के बाद हुए चुनावों में यह फिल्म बहुत बड़ा मुद्दा बनी थी। वर्ष 1974 में अमृत नाहटा द्वारा बनाई गई इस फिल्म पर वर्ष 1975 में रोक ...
'Stay Curious, Stay Informed' With This E-Magazine