नोएडा । प्रेरणा मीडिया द्वारा रविवार को देवर्षि नारद जयन्ती एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में नारद जयन्ती एवं वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारिता विषय पर एक वेबिनर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड) श्रीमान कृपा शंकर जी ने विस्तार से बताया हमारे देश में आदि काल से समाचारों के आदान-प्रदान से लेकर साहित्य सृजन के एक समृद्ध परम्परा रही और देवर्षि नारद एक पत्रकार होने के साथ-साथ कुशल राजनीतिज्ञ और सामाजिक चिन्तक थे. कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं डीडी न्यूज के सम्पादक श्रीमान अशोक श्रीवास्तव जी हिन्दी सिनेमा में सनातन धर्म और महापुरषों की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फिल्मों में देवर्षि नारद को मात्र एक विदूषक के रूप में प्रस्तुत किया जो उनके विराट व्यक्तित्व का अपमान है. कृपा शंकर जी ने कहा कि मीडिया का दायित्व है कि नई पीढ़ी के सामने अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करे। मीडिया का काम केवल सूचना देना ही नहीं बल्कि समाज को जागरूक करना भी है। उन्होंने बताया कहा कि प्रति वर्ष 30 मई 'हिंदी पत्रकारिता दि...
'Stay Curious, Stay Informed' With This E-Magazine