फीचर लेखन के कितने प्रकार है परिभाषा , स्वरूप , तत्व , उद्देश्य ( फीचर लेखन क्या है या रूपक क्या है) फीचर लैटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है आकृति चेहरा स्वरूप बनावट या रूपरेखा। किसी भी व्यक्ति या वस्तु की पहचान प्रारंभिक तौर पर उसकी आकृति या बनावट के आधार पर की जाती है। पत्रकारिता के अंतर्गत ऐसे आलेख या लेखन जो पारंपारिक और सामान्य से भिन्न स्वरूप रहता है को फीचर कहते हैं। फीचर का हिंदी पर्याय है- रूपक। पत्रकारिता के तीनों माध्यमों में फीचर तीन भिन्न नामों से जाना जाता है। समाचार पत्र यानी मुद्रित माध्यम में इसे फीचर कहते हैं तो श्रव्य माध्यम अर्थात् रेडियो के लिए रूपक दृश्य श्रव्य माध्यम अर्थात् टेलीविजन के लिए फीचर। किसी घटना व्यक्ति या वस्तु अथवा स्थिति को केंद्र में रखकर जानकारी पूर्ण और रोचक विवरण प्रस्तुत करना फीचर कहलाता है। कब क्यों कैसे और कौन आदि सभी प्रश्नों को सुस्पष्ट करने वाले समाचार से आगे बढ़कर फीचर उन सभी महत्वपूर्ण और गुड बातों को भी स्पष्ट करता है। जिनकी ओर सामान्यतः लोगों की दृष्टि नहीं जाती। लेकिन, फीचर या रूपक कल्पना लोक में वि...
'Stay Curious, Stay Informed' With This E-Magazine