Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

वृंदावन यात्रा: एक अलौकिक, आध्यात्मिक सफर और दिव्य प्रेम का साक्षात्कार

वृंदावन की आध्यात्मिक यात्रा: अनूठे अनुभवों की खोज आध्यात्मिक यात्रा अक्सर मंज़िल के बारे में एक स्वप्न से जन्म लेती है, पर जब यह कल्पना साकार होती है, तो इसके रंग, इसके शेड्स कुछ अलग होते हैं। यानी कुछ ‘अप्रत्याशित’ मिलना या हो जाना आध्यात्मिक यात्रा की खासियत है। सच कहें तो कल्पना होती भी कुछ धुंधली सी है, ज्यों धुआं हर पल एक नया आकार गढ़े। कल्पना और वास्तविकता में रिश्ता वैसा ही है जैसे कोई मूर्तिकार अपने ख़्वाबों के इशारों पर पत्थर पर छेनी चलाए। फिर जो आध्यात्मिक यात्रा की मूरत मन में उभरे उसी से प्रेम कर बैठे। वैसे मैं और मेरे मित्र जीतू इस अक्टूबर के महीने में यात्रा पर जाने का प्लान कर ही रहे थे। वैसे हम दोनों एक ही तरह के प्रोफेशन में है। अध्ययन और अध्यापन में व्यस्त रहते हैं। फोन पर वीक में एक दो वार एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछ लेते हैं, लेकिन आपस में मिलने के लिए क्वालिटी टाइम और यात्रा के लिए समय निकाल ही लेते हैं, जहां मन भर के बातें करते करते हैं और फिर अपने कर्तव्य पर लग जाते हैं। इस बार की यात्रा हर बार से थोड़ी अलग थी, जो जीतू ने अचानक से प्लानिंग की थी।  29 अक्टूबर की सु...

दिल्ली पुलिस ने चीन के 'गुलाम' पत्रकारों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया

न्यूज क्लिक (NewsClick) पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कदम से चीन के पैसे पर प्रोपेगेंडा करने का मामला  सोशल मीडिया पर अभिसार शर्मा की गिरफ्तारी पर चर्चाएं, पत्रकारों के फोन और लैपटॉप पुलिस के कब्जे में 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट: चीन के सरकारी मीडिया के साथ मिलकर काम करने वाले नेविल रॉय सिंघम के फंडिंग का खुलासा सारांश:  दिल्ली पुलिस ने चीन के पैसे पर प्रोपेगेंडा करने वाले पोर्टल न्यूज क्लिक (NewsClick) के पत्रकारों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। 3 अक्टूबर 2023 को दिल्ली पुलिस ने इन पत्रकारों से जुड़े दिल्ली, नोएडा, और गाजियाबाद में 30 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें से कई पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने की भी चर्चा है। उर्मिलेश और प्रांजय गुहा ठाकुरता को लेकर जा रही दिल्ली पुलिस के वीडियो सामने आए हैं, और सोशल मीडिया पर अभिसार शर्मा की गिरफ्तारी की भी चर्चा है। 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूज क्लिक को विदेशी फंडिंग से 38 करोड़ रुपए मिले थे, जिसे उसने कुछ पत्रकारों में बाँट दिया था। नई दिल्ली । चीन के पैसे पर प्रोपेगेंडा करने वाले पोर्टल न्...