Skip to main content

राजनैतिक हमाम में सभी पार्टियां नंगी


इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे  में देश का प्रत्येक नागरिक जानना चाहता है आखिर इन राजनैतिक पार्टियों के पास इतना पैसा आता कहाँ से है? मुझे आज तक ऐसा आदमी नहीं मिला जिसने किसी नेता या पार्टी को चंदा दिया हो। पार्टियां इलेक्टोरल बॉन्ड को पारदर्शी नहीं बनाना चाहती। इलेक्टोरल बॉन्ड से राजनीतिक पार्टियों को चुनावी चंदा मिलता है। इसे लेकर विवाद होता रहा है। दरअसल किसी भी राजनीतिक दल को मिलने वाले चंदे को इलेक्टोरल बॉन्ड कहा जाता है। पार्टियां एक हज़ार, दस हज़ार, एक लाख, दस लाख और एक करोड़ रुपए तक का बॉन्ड ले सकती हैं। लेकिन, नागरिकों को पूरी जानकारी नहीं देना चाहती।

मजेदार बात यह है कि दान देने वालों की पहचान तक गुप्त रखी जाती हैं। पुराने लोग बताते हैं कि पहले सभी दलों के कार्यकर्त्ताओं को रसीद बुक दी जाती थी। फिर उनके समर्थक घर-घर जाकर आम लोगों से चंदा मांगा करते थे और उस समय छोटी-छोटी राशि में मिलने वाले चंदे की  काफी अहमियत होती थी। समय बदला। चंदा देने वालों की सोच बदली, फिर उन्होंने सोचा क्यों न हम नेतागीरी में साथ आजमाएं। फिर यहीं से धनवानों का राजनीतिक मैदान में पदार्पण हुआ।

समय-समय पर बड़े-बड़े अब बड़े-बड़े कॉर्पोरेट पार्टियों को करोड़ों  का चंदा देते हैं। सब लोग जानते है कि इस चंदे के पीछे एक जहरीली मंशा छिपी होती है। एक कहावत है कि थैली देकर थैला मिलता है। चंदे के विषय पर आज एक सेना के अधिकारी से मेरी चर्चा भी हुई, जिसमें काफी बातें निकल कर आईं।

गौर करने वाली बात यह है कि जिससे पार्टियों ने चंदा ले लिया। क्या उसके खिताफ़ कोई कदम उठा पाएंगी? क्या वे सरकार को रिमोट से चलाने की कोशिश नहीं करेंगे? क्या वे कंपनियां अपने घाटे का रोना रोकर सरकार से मोटा बजट नहीं लेंगी? आम आदमी बाजार से नकद में चीनी ख़रीद के लाता है, गन्ना किसानों को अपने पैसे के लिए भटकना पढ़ता है। वही मिल मालिक सरकारों से सब्सिडी लेते हैं।

इस विषय पर चर्चा फिर करेंगे। आज बात चंदे की ही करते हैं।पहले चंदे को लेकर लोगों में उतनी जागरूकता भी नहीं थी और न ही उतने प्रश्न होते थे। अब वक्त बदल गया है। गंगा में काफी पानी बह चुका है। आज लोग  जागरूक है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए नागरिकों का जागरूक होना बहुत जरूरी है।

चुनाव की फंडिंग और राजनीतिक दलों की आतंरिक संरचना हमेशा मुद्दा रहा है। इन पर बौद्धिक और अकादमिक बहस तो होती रहती थी, लेकिन सतही चिंताओं को प्रकट करने के अलावा नेताओं ने इस पर कभी ज़्यादा ध्यान नहीं दिया। आज वे थोड़ा बहुत ध्यान देते भी हैं तो वह भी जनमत के दबाव में ही।
समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट भी पार्टियों को फंडिंग में मामले में पारदर्शिता लाने को कहता रहा है। फंडिंग से इलेक्शन में हज़ारों करोड़ खर्च होते हैं और उसके लिये जो धन आता है वह एक तरह से भ्रष्टाचार की गंगोत्री है। हालांकि इस वर्तमान व्यवस्था में उस पर प्रभावी रोक लगाना अभी संभव नहीं हो पाया है।

जनप्रतिनिधित्व क़ानून की धारा 29बी के मुताबिक, भारत में कोई भी राजनीतिक दल सभी से चंदा ले सकता है, अर्थात् वे व्यक्तिगत तथा कॉर्पोरेट से भी चंदा ले सकते हैं। इससे भी कम न चले तो राजनीतिक दल विदेशी नागरिकों से भी चंदा ले सकते हैं। इसमें शर्त यह है कि पार्टियां केवल सरकारी कंपनी या फिर विदेशी कंपनी से चंदा नहीं ले सकती हैं। इसका भी एक तरीका है पार्टियों ने खोज निकाला है। वह यह है चंदा देने वाली कंपनियों की देश में शाखा खुलवाई जाती है। यदि देश में  चंदा देने वाली कंपनी की ब्रांच है, तो चंदा लेने में कानूनी अड़चन समाप्त हो जाती है। फिर पार्टियों की बल्ले-बल्ले। नेता कुर्ते में नींबू काट कलफ़ लगवाएं, पैर से लेकर सर तक सफेद रंग के हो कर और आराम से रैली में चार्टेड प्लेन से अवतरित हों।... बोलो ...  नेता जी की जय । जय हो...जय हो...

मजेदार बात ये है कि आयकर क़ानून की धारा 13 ए के मुताबिक़ राजनीतिक दलों को आयकर से छूट मिली हुई है। ये दल किसी भी स्वतंत्र ऑडिट के अधीन नहीं हैं। साथ ही, पार्टियों को 75 फ़ीसदी चंदे का स्रोत ज्ञात ही नहीं है। कितनी मजेदार बात है को कोई करोड़ों दे गया, दलों को पता ही नहीं। काश! देश के किसानों, ग़रीबों और मजदूरों को ऐसे ही कोई दे जाता। देश के करीब 1900 राजनैतिक पार्टियाँ पंजीकृत हैं। इनमें से बहुत ही पार्टियां चुनाव लड़ती ही नहीं, जिन्हें हम डमी पार्टियां भी कह सकते हैं। ऐसे ही चुनाव के दौरान आपको डमी प्रत्याशी भी देखने को मिलते हैं। लेकिन, यह पब्लिक है सब जानती है।

रघुनाथ सिंह 

Comments

Popular posts from this blog

ध्यानी नहीं शिव सारस

!!देव संस्कृति विश्विद्यालय में स्थपित प्रज्ञेश्वर महादेव!! ध्यानी नहीं शिव सारसा, ग्यानी सा गोरख।  ररै रमै सूं निसतिरयां, कोड़ अठासी रिख।। साभार : हंसा तो मोती चुगैं पुस्तक से शिव जैसा ध्यानी नहीं है। ध्यानी हो तो शिव जैसा हो। क्या अर्थ है? ध्यान का अर्थ होता हैः न विचार, वासना, न स्मृति, न कल्पना। ध्यान का अर्थ होता हैः भीतर सिर्फ होना मात्र। इसीलिए शिव को मृत्यु का, विध्वंस का, विनाश का देवता कहा है। क्योंकि ध्यान विध्वंस है--विध्वंस है मन का। मन ही संसार है। मन ही सृजन है। मन ही सृष्टि है। मन गया कि प्रलय हो गई। ऐसा मत सोचो कि किसी दिन प्रलय होती है। ऐसा मत सोचो कि एक दिन आएगा जब प्रलय हो जाएगी और सब विध्वंस हो जाएगा। नहीं, जो भी ध्यान में उतरता है, उसकी प्रलय हो जाती है। जो भी ध्यान में उतरता है, उसके भीतर शिव का पदार्पण हो जाता है। ध्यान है मृत्यु--मन की मृत्यु, "मैं" की मृत्यु, विचार का अंत। शुद्ध चैतन्य रह जाए--दर्पण जैसा खाली! कोई प्रतिबिंब न बने। तो एक तो यात्रा है ध्यान की। और फिर ध्यान से ही ज्ञान का जन्म होता है। जो ज्ञान ध्यान के बिना तुम इकट्ठा ...

व्यंग्य: सैयारा फिल्म नहीं, निब्बा-निब्बियों की कांव-कांव सभा है!

इन दिनों अगर आप सोशल मीडिया पर ज़रा भी एक्टिव हैं, तो आपने ज़रूर देखा होगा कि "सैयारा" नामक कोई फिल्म ऐसी छाई है जैसे स्कूल की कैंटीन में समोसे मुफ्त में बंट रहे हों। इस फिल्म का इतना क्रेज है कि मानो ये देखी नहीं तो सीधे स्वर्ग का टिकट कैंसिल हो जाएगा और नरक में आपको खौलते हुए गर्म तेल में तला जायेगा, वो भी बिना ब्रेक के लगातार। सच बताऊं तो, मैंने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा। वास्तव में थियेटर में जाकर इस फिल्म को देखने का कोई इरादा भी नहीं है। क्योंकि मेरा दिल अब भी सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के उन पंखों में अटका है जो बिना हिले भी आवाज़ करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पर जो तमाशा चल रहा है, वो देखकर लग रहा है कि या तो मैं बहुत ही बासी किस्म का मनुष्य हूं या फिर बाकी दुनिया ज़रा ज़्यादा ही Acting Class  से पास आउट है। एक साहब वीडियो में रोते-रोते इतने डूबे कि लगा अभी स्क्रीन से निकलकर ‘सैयारा’ के पायलट को गले लगा लेंगे।  दूसरी तरफ एक मैडम तो थिएटर की कुर्सी से चिपककर ऐसे चिल्ला रही थीं जैसे उनकी पुरानी गुम हुई टेडीबियर वापस मिल गई हो। कोई गला फाड़ रहा है, कोई आंखों से आंसुओं क...

जहाँ लौकी बोलती है, वहाँ कुकर फटता नहीं, पंचायत ने बता दिया, कहानी कहने के लिए कपड़े उतारने की ज़रूरत नहीं होती

आज के दौर में सिनेमाई कहानी कहने की दुनिया जिस मार्ग पर चल पड़ी है, वहाँ पटकथा से ज़्यादा त्वचा की परतों पर कैमरा टिकता है। नायक और नायिका के संवादों की जगह ‘सीन’ बोलते हैं और भावनाओं की जगह अंग प्रदर्शन ‘व्यू’ बटोरते हैं। इसे नाम दिया गया है ‘क्रिएटिव फ्रीडम’।  वेब सीरीजों के लिए बड़े बड़े बजट, चमकदार चेहरे और नग्न दृश्य अब ‘रियलिज़्म’ का नकली नकाब ओढ़ कर दर्शकों को भरमाते हैं। मगर इस सब के बीच अगर कोई सीरीज़ बिना चीखे, बिना झूठे नारे, और बिना कपड़े उतारे भी सीधे दिल में उतर जाए — तो वो "पंचायत" वेब सीरीज है। TVF की यह अनोखी पेशकश इस धारणा को चुनौती देती है कि दर्शकों को केवल ‘बोल्डनेस’ ही चाहिए। पंचायत ने बता दिया कि अगर आपकी कहानी सच्ची हो, तो सादगी ही सबसे बड़ी क्रांति बन जाती है। हालिया रिलीज "पंचायत" उन कहानियों के लिए एक तमाचा है जो यह मानकर चलती हैं कि जब तक किरदार बिस्तर पर नहीं दिखेंगे, तब तक दर्शक स्क्रीन पर नहीं टिकेगा। पंचायत दिखाती है कि गाँव की सबसे बड़ी लड़ाई किसी बिस्तर पर नहीं, बल्कि पंचायत भवन के फर्श पर लड़ी जाती है, कभी लौकी के नाम पर, तो कभी कु...