Sony Photography Workshop: कैमरे की कला में समीर अशरफ का योगदान, NIU के छात्रों ने सीखा प्रकाश और शटर का समाधान
Sony Photography Workshop कैमरे की कला में समीर अशरफ का योगदान, NIU के छात्रों ने सीखा प्रकाश और शटर का समाधान पत्रकारिता विभाग में हुआ ज्ञान का संचार, समीर ने दिया फोटोग्राफी का शानदार आधार कैमरे के शटर से लेकर लाइट की चाल, छात्रों ने सीखा हर एक तस्वीर का असली कमाल फोटोग्राफी में नैतिकता-कला का मेल, विद्यार्थियों ने जाना हर क्लिक में छिपे जादू का खेल ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने मंगलवार को एक नई पहल की शुरुआत की है। यहां आयोजित "सोनी फोटोग्राफी कार्यशाला" में सोनी कैमरा कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ समीर अशरफ ने फोटोग्राफी की कला और विज्ञान को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं से परिचित कराना और उन्हें रचनात्मकता की दिशा में मार्गदर्शन करना था। फोटोग्राफी का तकनीकी रहस्य: समीर अशरफ की सलाह कार्यशाला की शुरुआत फोटोग्राफी के मूलभूत सिद्धांतों से हुई। समीर ने कैमरे के विभिन्न पहलुओं जैसे लेंस, शटर स्पीड, अपर्चर और आईएसओ पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वि...