Skip to main content

शेयर बाजार का स्वर्गलोक: जहां उम्मीदें मरती हैं और मगरमच्छ जीते हैं

शेयर बाजार का ‘महाकाल’ महीना:

9 दिनों में 33 लाख करोड़ का छंटाकरण और रिटेल इन्वेस्टर्स की ‘क़ुर्बानी कथा’  

नई दिल्ली, 17 जनवरी:  भारत के  शेयर बाजार में इस जनवरी ऐसा बवाल मचा है कि  हर्षद मेहता की आत्मा भी इसे देखकर दोबारा "बचाओ बचाओ" चिल्लाने लगती। 1 जनवरी से 13 जनवरी तक बाजार में केवल 9 दिन कारोबार हुआ, लेकिन इन 9 दिनों में 33.28 लाख करोड़ रुपये का वाष्पीकरण हो गया।  

इतनी रकम का नुकसान सुनकर कई लोगों के सपने भी 'रिफ्रेश' हो गए होंगे। इसे आसान भाषा में समझें तो इतने पैसों से चंद्रयान-3 जैसे 3000 मिशन लॉन्च किए जा सकते थे, या पूरे देश को सालभर के लिए मुफ्त पानी-पुरी पार्टी दी जा सकती थी। लेकिन नहीं, ये सारे पैसे शेयर बाजार के बियाबान जंगल में कहीं गायब हो गए। 

कहानी का पहला अध्याय: रिटेल इन्वेस्टर और उनकी ‘घिस्से की गाथा
रिटेल इन्वेस्टर यानी हमारे आस-पास के वे लोग, जिनके सपने 9 से 5 की नौकरी में दम तोड़ने लगते हैं और फिर वे शेयर बाजार को स्वर्ग का दरवाजा समझकर अपनी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई उसमें लगा देते हैं।
लेकिन बाजार में आते ही इन मासूम रिटेल इन्वेस्टर्स की कहानी बदल जाती है। उनके सपने ‘ब्लू चिप’ बनते-बनते ‘लोअर सर्किट’ में चले जाते हैं।
बाजार के बड़े-बड़े मगरमच्छ (FII, DII, HNI) मिलकर इन्हें ऐसे लपेटते हैं जैसे गुलाब जामुन को रस में डुबोते हैं। अब सोचिए, रिटेल इन्वेस्टर की स्थिति ऐसी है कि उन्हें 'ड्रीम गर्ल' दिखाने के बाद  ‘ड्रीम क्रशर’ बनकर बाजार उनका मजाक उड़ाता है।

सेबी की भूमिका: तैरने का तरीका या डूबने की सलाह?
अब बात करते हैं शेयर बाजार के धार्मिक गुरू – सेबी (SEBI) की। सेबी का कहना है, "तालाब में मगरमच्छ हैं, तो छोटी मछलियों को चाहिए कि वे बैंकों के FD नाम के एक्वेरियम में चली जाएं। यह सुझाव सुनने में ऐसा लगता है, जैसे किसी ने गहरी खाई के सामने खड़े व्यक्ति को कहा हो, “भाई, कूद मत, वापस घर जाकर सुलझे हुए इंसान बनो।”
सेबी का असल काम तालाब को सुरक्षित बनाना है, लेकिन यहां सेबी अपने नियमों से रिटेल इन्वेस्टर्स को ही बेबस करने में लगी है।  

दूसरा अध्याय: बाजार का फूड चेन और रिटेलर का आखिरी स्थान
अब जरा बाजार की फूड चेन को समझते हैं।  

  • इस चेन के सबसे ऊपर हैं FII (Foreign Institutional Investors), जो बाजार को अपनी पूंजी से हिलाते हैं।  
  • इनके बाद आते हैं DII (Domestic Institutional Investors), जो FII के छोड़े हुए टुकड़ों पर निर्भर रहते हैं।
  • इनके नीचे हैं  म्यूचुअल फंड, जो हर महीने SIP के नाम पर लोगों से पैसे जमा करते हैं।  
  • और इस पूरी चेन के सबसे आखिरी पायदान पर आते हैं रिटेल इन्वेस्टर, जिनका काम है "सबसे ज्यादा मार खाना।"

रिटेलर क्यों फंसता है?
बाजार में जब तेजी चलती है, तब ब्रोकरेज हाउस और एनालिस्ट रिटेल इन्वेस्टर्स को ऐसे बुलाते हैं जैसे मंदिर के पुजारी भक्तों को प्रसाद के लिए।  

“भाई, 2 महीने में ये स्टॉक 40% रिटर्न देगा।”  

“अभी नहीं खरीदा तो पछताओगे।”  

और रिटेल इन्वेस्टर, जो हमेशा "FOMO (Fear of Missing Out)" से ग्रसित रहता है, तुरंत अपनी कमाई लेकर बाजार में कूद पड़ता है।  

लेकिन जैसे ही बाजार पर भालू (बियर्स) का हमला होता है, ये सारे ब्रोकरेज हाउस गायब हो जाते हैं। उनका कहना होता है,  

“भाई, यह तो हल्की वोलैटिलिटी है। मार्केट जल्द ही रिकवर कर लेगा।”  

और तब तक रिटेल इन्वेस्टर्स का पोर्टफोलियो आईसीयू में भर्ती हो चुका होता है। 

तीसरा अध्याय: फोरेज फिश और मधुमक्खियों से सीख
अब सवाल उठता है कि रिटेल इन्वेस्टर्स बाजार के बड़े मगरमच्छों से कैसे जीत सकते हैं?  

इसका जवाब है – Forage Fish Tactic (FFT) और Honey Bee Strategy।  

फोरेज फिश Forage Fish Tactic
फोरेज फिश (जैसे हेरिंग) हजारों-लाखों की संख्या में एकसाथ तैरती हैं। वे एक बड़े आकार में इस तरह मूव करती हैं कि शार्क और व्हेल जैसे बड़े प्रिडेटर्स भी उनसे बचकर निकल जाते हैं।  

Honey Bee Strategy
मधुमक्खियां जब अपने छत्ते पर हमला करने आए ततैये से लड़ती हैं, तो वे एक साथ उसे घेर लेती हैं। ततैया, जो ताकतवर होता है, कई मधुमक्खियों को मार देता है, लेकिन मधुमक्खियां अपने पंख लगातार फड़फड़ाती रहती हैं।
इस फड़फड़ाहट से 50℃ से अधिक तापमान उत्पन्न होता है। मधुमक्खियां यह तापमान सहन कर सकती हैं, लेकिन ततैया नहीं।  

और आखिर में, ततैया जलकर खत्म हो जाता है।  

रिटेलर्स के लिए सबक
रिटेल इन्वेस्टर्स को भी "झुंड की ताकत" का इस्तेमाल करना सीखना होगा।  

  • वे मिलकर पूलिंग कर सकते हैं।  
  • बड़ी मछलियों की चाल को समझने के लिए डाटा एनालिसिस का सहारा ले सकते हैं।  
  • और सबसे जरूरी, बाजार में धैर्य रखना सीखें।  

चौथा अध्याय: बाजार की पुरानी कहावतें

बाजार में "पाप" का फल जल्दी मिलता है: बाजार में अगर आपने लालच किया, तो नुकसान तय है। बाजार उन लोगों को माफ नहीं करता, जो बिना सोचे-समझे ट्रेडिंग करते हैं।  

बड़े खिलाड़ियों के संकेतों को समझें: ब बड़े FII और DII सेलिंग कर रहे हों, तो रिटेल इन्वेस्टर्स को खरीदारी से बचना चाहिए।

सब्र का फल मीठा होता है: बाजार में "Buy and Hold" की रणनीति सबसे बेहतर है। उतार-चढ़ाव से घबराने की बजाय, लंबी अवधि के लिए निवेश करें। 

बाजार, महासागर और जंगल का संगम
शेयर बाजार असल में एक महासागर है, जहां बड़ी मछलियां हमेशा छोटी मछलियों पर हावी रहती हैं। यह जंगल जैसा है, जहां कमजोर को कुचलने का नियम चलता है। और यह छत्ते जैसा है, जहां सामूहिकता ही ताकत है।  रिटेल इन्वेस्टर्स को सीखना होगा कि वे इस महासागर-जंगल-छत्ते में कैसे सर्वाइव करें।  

अगर आप हेरिंग फिश हैं, तो झुंड में रहें।

अगर आप मधुमक्खी हैं, तो सामूहिक चेतना से जुड़ें।  

और अगर आप अकेले हैं,

 तो बाजार से कुछ दूर रहकर सिर्फ तमाशा देखें।  

✍️... रघुनाथ सिंह

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ध्यानी नहीं शिव सारस

!!देव संस्कृति विश्विद्यालय में स्थपित प्रज्ञेश्वर महादेव!! ध्यानी नहीं शिव सारसा, ग्यानी सा गोरख।  ररै रमै सूं निसतिरयां, कोड़ अठासी रिख।। साभार : हंसा तो मोती चुगैं पुस्तक से शिव जैसा ध्यानी नहीं है। ध्यानी हो तो शिव जैसा हो। क्या अर्थ है? ध्यान का अर्थ होता हैः न विचार, वासना, न स्मृति, न कल्पना। ध्यान का अर्थ होता हैः भीतर सिर्फ होना मात्र। इसीलिए शिव को मृत्यु का, विध्वंस का, विनाश का देवता कहा है। क्योंकि ध्यान विध्वंस है--विध्वंस है मन का। मन ही संसार है। मन ही सृजन है। मन ही सृष्टि है। मन गया कि प्रलय हो गई। ऐसा मत सोचो कि किसी दिन प्रलय होती है। ऐसा मत सोचो कि एक दिन आएगा जब प्रलय हो जाएगी और सब विध्वंस हो जाएगा। नहीं, जो भी ध्यान में उतरता है, उसकी प्रलय हो जाती है। जो भी ध्यान में उतरता है, उसके भीतर शिव का पदार्पण हो जाता है। ध्यान है मृत्यु--मन की मृत्यु, "मैं" की मृत्यु, विचार का अंत। शुद्ध चैतन्य रह जाए--दर्पण जैसा खाली! कोई प्रतिबिंब न बने। तो एक तो यात्रा है ध्यान की। और फिर ध्यान से ही ज्ञान का जन्म होता है। जो ज्ञान ध्यान के बिना तुम इकट्ठा ...

व्यंग्य: सैयारा फिल्म नहीं, निब्बा-निब्बियों की कांव-कांव सभा है!

इन दिनों अगर आप सोशल मीडिया पर ज़रा भी एक्टिव हैं, तो आपने ज़रूर देखा होगा कि "सैयारा" नामक कोई फिल्म ऐसी छाई है जैसे स्कूल की कैंटीन में समोसे मुफ्त में बंट रहे हों। इस फिल्म का इतना क्रेज है कि मानो ये देखी नहीं तो सीधे स्वर्ग का टिकट कैंसिल हो जाएगा और नरक में आपको खौलते हुए गर्म तेल में तला जायेगा, वो भी बिना ब्रेक के लगातार। सच बताऊं तो, मैंने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा। वास्तव में थियेटर में जाकर इस फिल्म को देखने का कोई इरादा भी नहीं है। क्योंकि मेरा दिल अब भी सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के उन पंखों में अटका है जो बिना हिले भी आवाज़ करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पर जो तमाशा चल रहा है, वो देखकर लग रहा है कि या तो मैं बहुत ही बासी किस्म का मनुष्य हूं या फिर बाकी दुनिया ज़रा ज़्यादा ही Acting Class  से पास आउट है। एक साहब वीडियो में रोते-रोते इतने डूबे कि लगा अभी स्क्रीन से निकलकर ‘सैयारा’ के पायलट को गले लगा लेंगे।  दूसरी तरफ एक मैडम तो थिएटर की कुर्सी से चिपककर ऐसे चिल्ला रही थीं जैसे उनकी पुरानी गुम हुई टेडीबियर वापस मिल गई हो। कोई गला फाड़ रहा है, कोई आंखों से आंसुओं क...

जहाँ लौकी बोलती है, वहाँ कुकर फटता नहीं, पंचायत ने बता दिया, कहानी कहने के लिए कपड़े उतारने की ज़रूरत नहीं होती

आज के दौर में सिनेमाई कहानी कहने की दुनिया जिस मार्ग पर चल पड़ी है, वहाँ पटकथा से ज़्यादा त्वचा की परतों पर कैमरा टिकता है। नायक और नायिका के संवादों की जगह ‘सीन’ बोलते हैं और भावनाओं की जगह अंग प्रदर्शन ‘व्यू’ बटोरते हैं। इसे नाम दिया गया है ‘क्रिएटिव फ्रीडम’।  वेब सीरीजों के लिए बड़े बड़े बजट, चमकदार चेहरे और नग्न दृश्य अब ‘रियलिज़्म’ का नकली नकाब ओढ़ कर दर्शकों को भरमाते हैं। मगर इस सब के बीच अगर कोई सीरीज़ बिना चीखे, बिना झूठे नारे, और बिना कपड़े उतारे भी सीधे दिल में उतर जाए — तो वो "पंचायत" वेब सीरीज है। TVF की यह अनोखी पेशकश इस धारणा को चुनौती देती है कि दर्शकों को केवल ‘बोल्डनेस’ ही चाहिए। पंचायत ने बता दिया कि अगर आपकी कहानी सच्ची हो, तो सादगी ही सबसे बड़ी क्रांति बन जाती है। हालिया रिलीज "पंचायत" उन कहानियों के लिए एक तमाचा है जो यह मानकर चलती हैं कि जब तक किरदार बिस्तर पर नहीं दिखेंगे, तब तक दर्शक स्क्रीन पर नहीं टिकेगा। पंचायत दिखाती है कि गाँव की सबसे बड़ी लड़ाई किसी बिस्तर पर नहीं, बल्कि पंचायत भवन के फर्श पर लड़ी जाती है, कभी लौकी के नाम पर, तो कभी कु...