Skip to main content

Satire: घोषणाओं का अचार, सत्ता का व्यापार, जनता करे हर बार इंतजार

 


लोकतंत्र के रंगमंच पर नेता नामक कलाकार

(राजनीति पर एक व्यंग्यात्मक विवेचन)

हमारे देश की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहाँ हर गली, नुक्कड़, चाय की दुकान और सोशल मीडिया पोस्ट पर राजनीति की गूंज सुनाई देती है। हम बातों में इतना दम रखते हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति भी हमारे ज्ञान को सुन ले, तो अपने सलाहकारों को नौकरी से निकाल दे। मगर सवाल ये है कि हम केवल बात करते हैं, निर्णय लेना हमारी संस्कृति में फिट नहीं बैठता। इस मामले में हम ठहरे आदर्श लोकतांत्रिक प्राणी—विवेक का उपयोग मत करो, भीड़ में रहो, और जिसे ज्यादा चिल्लाते देखो, उसी का समर्थन करो।

राजनीति: सेवा या सेठों की दुकान?

राजनीति कभी जनसेवा हुआ करती थी, लेकिन आज यह एक "मुनाफा कमाओ, पद पाओ" स्कीम बन गई है। पुराने ज़माने में राजा प्रजा की रक्षा के लिए होते थे, आज नेता प्रजा की रक्षा से ज्यादा अपनी तिजोरी की सुरक्षा में जुटे हैं। एक जमाना था जब राजा अपने राज्य को परिवार समझते थे, अब नेता राज्य को "फैमिली बिजनेस" मानते हैं—"पापा सांसद, बेटा विधायक, दामाद पी.ए., और नाती आगे चलकर मेयर बनेगा।"

संविधान की किताब और नागरिक की औकात

हमारी व्यवस्था में संविधान नाम की एक अद्भुत चीज़ मौजूद है, जिसे परीक्षा के दिनों में पढ़ा जाता है और चुनाव के दिनों में याद किया जाता है। संविधान हमें अधिकार देता है—बोलने का, जीने का, सोचने का। पर असली कहानी यह है कि ये अधिकार सिर्फ किताबों में हैं। असल में नागरिक को जो सबसे बड़ा अधिकार मिला है, वह है "चुप रहने" का। नेताओं के मौलिक अधिकार "रिज़र्व" रखे जाते हैं, और आम आदमी की स्वतंत्रता बस सोशल मीडिया पर मीम्स तक सीमित है।

लोकतंत्र: वोट दो और भूल जाओ

हमारा लोकतंत्र एक बड़ा झोलाछाप उत्पाद बन चुका है। हर पांच साल में चुनावी मौसम आता है, और नेता हमारे सामने एक से एक "ऑफ़र" पेश करते हैं—"इस बार हमें वोट दें, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त वाई-फाई!" मगर जैसे ही वोटिंग मशीन में बटन दबता है, अगले पांच सालों के लिए जनता को भूलने की सुविधा भी मुफ्त में मिल जाती है।

एक आम नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा, न्याय और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ प्रतीक्षा करने का हक है। पीड़ित बनकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते रहिए, और अगर कुछ नहीं मिला, तो फिर नेताओं की अगली रैली में जाकर तालियां बजाइए। जनता के लिए इस देश में "नो एंट्री" का बोर्ड लटका हुआ है, और नेता कह रहे हैं—"पहले आप हमारे समर्थक बनिए, फिर सेवा की उम्मीद कीजिए।"

पैसा: लोकतंत्र का असली भगवान

अब बात करें उस तत्व की, जो राजनीति की आत्मा है—पैसा। चुनाव आते ही पूरे देश में नोटों की बारिश होने लगती है, और नेता पैसा इस तरह उड़ाते हैं, जैसे उनके पूर्वजों ने खजाने में खुदाई कर दी हो। चुनाव के वक्त जनता को कुछ दिनों के लिए "राजा" बना दिया जाता है—चाय-पकोड़े, मुफ्त में साड़ी-शराब, और हल्के में कुछ वादों की बरसात। चुनाव खत्म, राजा वापस प्रजा बन जाती है, और असली राजा संसद में एसी में बैठकर तय करता है कि अब कौन से नए टैक्स लादने हैं।

इस पैसे के खेल में हमारी भोली जनता "मोहरा" बनकर रह जाती है। वोटर आईडी कार्ड को दिखाकर जनता को लगता है कि वो देश चला रही है, जबकि असल में वो सिर्फ नेताओं के सपनों का ईंधन भरने का काम कर रही होती है।

जनता की भूमिका: 'ताली बजाओ और भूल जाओ'

हम भारतीयों को एक आदत है—हम सवाल नहीं करते, हम ताली बजाते हैं। नेता अगर वादा करे कि चाँद पर मुफ्त में घर बनवाएगा, तो हम भावुक होकर कहेंगे—"वाह, क्या विचार है!" असल में जनता को धर्म, जाति, और भाषाई भेदभाव में उलझाकर राजनीति इस तरह खेलती है कि हम असली मुद्दों को भूलकर ताजिए, बारात और जलसे में उलझे रहते हैं।

हमने राजनीति को एक "फुल टाइम तमाशा" मान लिया है। चुनावी भाषण हमारे लिए "ब्लॉकबस्टर फिल्म" होती है और नेता हमारे "हीरो।" कभी-कभी तो लगता है कि असली नेता मंच पर नहीं, बल्कि जनता में बैठे होते हैं, जो हर बार जुमले सुनकर ताली बजाते हैं।

विकास का मायाजाल: सपनों की मंडी

हर चुनावी घोषणा में "विकास" का वादा किया जाता है। नेता कहते हैं, "अगले पांच सालों में शहर को लंदन बना देंगे।" मगर सच्चाई यह है कि सड़कें खुदी रहती हैं, ट्रैफिक जस का तस है, और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता के पास "मैराथन दौड़" का हुनर होना जरूरी है।

विकास केवल पोस्टरों पर होता है, अखबारों में चमकता है और नेताओं के भाषणों में झलकता है। जमीन पर कुछ भी नहीं बदलता, बस आंकड़े और योजनाएं बदलती रहती हैं। यह लोकतंत्र नहीं, एक लंबा धारावाहिक है, जिसमें हर सीज़न में नया विलेन और नया हीरो आता है।

बात करनी है या बदलाव लाना है?

अब सवाल यह उठता है कि हमें इस तमाशे को जारी रखना है, या वाकई बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाना है? जब तक हम धर्म, जाति, भाषा और मुफ्तखोरी की राजनीति में उलझे रहेंगे, तब तक व्यवस्था में असमानता बनी रहेगी।

अगर सच में कुछ बदलना है, तो हमें केवल वोट देने तक सीमित नहीं रहना होगा। हमें अपनी आवाज़ बुलंद करनी होगी, सवाल पूछने होंगे, और नेताओं को यह एहसास दिलाना होगा कि जनता अब सिर्फ ताली बजाने के लिए नहीं, बल्कि बदलाव लाने के लिए है।

तो आइए, इन मुद्दों पर खुलकर चर्चा करें। आइए, बदलाव की ओर कदम बढ़ाएं—वरना अगली चुनावी रैली में एक और मुफ्त बिजली-पानी का वादा हमारा इंतजार कर रहा होगा।



Comments

Popular posts from this blog

ध्यानी नहीं शिव सारस

!!देव संस्कृति विश्विद्यालय में स्थपित प्रज्ञेश्वर महादेव!! ध्यानी नहीं शिव सारसा, ग्यानी सा गोरख।  ररै रमै सूं निसतिरयां, कोड़ अठासी रिख।। साभार : हंसा तो मोती चुगैं पुस्तक से शिव जैसा ध्यानी नहीं है। ध्यानी हो तो शिव जैसा हो। क्या अर्थ है? ध्यान का अर्थ होता हैः न विचार, वासना, न स्मृति, न कल्पना। ध्यान का अर्थ होता हैः भीतर सिर्फ होना मात्र। इसीलिए शिव को मृत्यु का, विध्वंस का, विनाश का देवता कहा है। क्योंकि ध्यान विध्वंस है--विध्वंस है मन का। मन ही संसार है। मन ही सृजन है। मन ही सृष्टि है। मन गया कि प्रलय हो गई। ऐसा मत सोचो कि किसी दिन प्रलय होती है। ऐसा मत सोचो कि एक दिन आएगा जब प्रलय हो जाएगी और सब विध्वंस हो जाएगा। नहीं, जो भी ध्यान में उतरता है, उसकी प्रलय हो जाती है। जो भी ध्यान में उतरता है, उसके भीतर शिव का पदार्पण हो जाता है। ध्यान है मृत्यु--मन की मृत्यु, "मैं" की मृत्यु, विचार का अंत। शुद्ध चैतन्य रह जाए--दर्पण जैसा खाली! कोई प्रतिबिंब न बने। तो एक तो यात्रा है ध्यान की। और फिर ध्यान से ही ज्ञान का जन्म होता है। जो ज्ञान ध्यान के बिना तुम इकट्ठा ...

व्यंग्य: सैयारा फिल्म नहीं, निब्बा-निब्बियों की कांव-कांव सभा है!

इन दिनों अगर आप सोशल मीडिया पर ज़रा भी एक्टिव हैं, तो आपने ज़रूर देखा होगा कि "सैयारा" नामक कोई फिल्म ऐसी छाई है जैसे स्कूल की कैंटीन में समोसे मुफ्त में बंट रहे हों। इस फिल्म का इतना क्रेज है कि मानो ये देखी नहीं तो सीधे स्वर्ग का टिकट कैंसिल हो जाएगा और नरक में आपको खौलते हुए गर्म तेल में तला जायेगा, वो भी बिना ब्रेक के लगातार। सच बताऊं तो, मैंने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा। वास्तव में थियेटर में जाकर इस फिल्म को देखने का कोई इरादा भी नहीं है। क्योंकि मेरा दिल अब भी सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के उन पंखों में अटका है जो बिना हिले भी आवाज़ करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पर जो तमाशा चल रहा है, वो देखकर लग रहा है कि या तो मैं बहुत ही बासी किस्म का मनुष्य हूं या फिर बाकी दुनिया ज़रा ज़्यादा ही Acting Class  से पास आउट है। एक साहब वीडियो में रोते-रोते इतने डूबे कि लगा अभी स्क्रीन से निकलकर ‘सैयारा’ के पायलट को गले लगा लेंगे।  दूसरी तरफ एक मैडम तो थिएटर की कुर्सी से चिपककर ऐसे चिल्ला रही थीं जैसे उनकी पुरानी गुम हुई टेडीबियर वापस मिल गई हो। कोई गला फाड़ रहा है, कोई आंखों से आंसुओं क...

जहाँ लौकी बोलती है, वहाँ कुकर फटता नहीं, पंचायत ने बता दिया, कहानी कहने के लिए कपड़े उतारने की ज़रूरत नहीं होती

आज के दौर में सिनेमाई कहानी कहने की दुनिया जिस मार्ग पर चल पड़ी है, वहाँ पटकथा से ज़्यादा त्वचा की परतों पर कैमरा टिकता है। नायक और नायिका के संवादों की जगह ‘सीन’ बोलते हैं और भावनाओं की जगह अंग प्रदर्शन ‘व्यू’ बटोरते हैं। इसे नाम दिया गया है ‘क्रिएटिव फ्रीडम’।  वेब सीरीजों के लिए बड़े बड़े बजट, चमकदार चेहरे और नग्न दृश्य अब ‘रियलिज़्म’ का नकली नकाब ओढ़ कर दर्शकों को भरमाते हैं। मगर इस सब के बीच अगर कोई सीरीज़ बिना चीखे, बिना झूठे नारे, और बिना कपड़े उतारे भी सीधे दिल में उतर जाए — तो वो "पंचायत" वेब सीरीज है। TVF की यह अनोखी पेशकश इस धारणा को चुनौती देती है कि दर्शकों को केवल ‘बोल्डनेस’ ही चाहिए। पंचायत ने बता दिया कि अगर आपकी कहानी सच्ची हो, तो सादगी ही सबसे बड़ी क्रांति बन जाती है। हालिया रिलीज "पंचायत" उन कहानियों के लिए एक तमाचा है जो यह मानकर चलती हैं कि जब तक किरदार बिस्तर पर नहीं दिखेंगे, तब तक दर्शक स्क्रीन पर नहीं टिकेगा। पंचायत दिखाती है कि गाँव की सबसे बड़ी लड़ाई किसी बिस्तर पर नहीं, बल्कि पंचायत भवन के फर्श पर लड़ी जाती है, कभी लौकी के नाम पर, तो कभी कु...